BSF को मिली बड़ी कामयाबी, सीमा में घुसने वाले 6 युवकों को पकड़ा, की जा रही पूछताछ

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। बीते दिन उसने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित इलाके से छह पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सभी युवकों की आयु 20 से 21 वर्ष के बीच है। बता दें कि युवकों को करीब शाम 5 बजे अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़ा गया।

मामले को लेकर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फिलहाल उनसे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे गलती से सीमा पर पहुंच गए या उनका कोई गलत मकसद था। गौरतलब है कि बाते 31 दिसंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) के एक व्यक्ति ने अनजाने में ही नियंत्रण रेखा (LOC) पार कर ली थी, जिसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना के हवाले कर दिया।

LIVE TV