

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगेतर कैरी साइमंड्स के संग गुपचुप तरीके से शनिवार को शादी कर ली। यूके मीडिया के हवाले यह जानकारी सामने आई है। द मेल ऑन संडे और द सन अखबार में छपी खबर के अनुसार, 56 साल के जॉनसन ने 33 साल की साइमंड्स से कैथोलिक वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के सामने शादी की। इस तरह पद पर रहते हुए शादी करने वाले वह दूसरे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनें, इससे पहले रॉबर्ट जेनकिंसन ने साल 1822 में पद पर रहते हुए शादी रचाई थी।

प्रधानमंत्री के करीबी उनके इस कदम से हैरान हैं। हाल ही में जानकारी सामने आई थी जिसके अनुसार बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स अगले साल जुलाई तक शादी करने की योजना बना रहे थे। हालांकि इससे पहले वह पिछले साल ही शादी की तैयारियां कर रहे थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते शादी की योजना को टाल दिया गया था। इस कपल ने दिसंबर 2019 में सगाई की थी, उनका एक साल का बेटा भी है, जिसका नाम विल्फ्रेड है। बता दें कि यह साइमंड्स की पहली, वहीं जॉनसन का तीसरी शादी है।