IPL 2022 DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से दी मात, नही चले राजस्थान के बल्लेबाज

( रितिक भारती )

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का खेल उतार चढ़ाव भरा रहा है। इस सीजन टीम ने दो लगातार मुकाबले कभी नहीं जीते। एक जीत और एक हार का सिलसिला कायम रखते हुए टीम ने कल, बुधवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी की है।

उन्होंने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 50 रन की पारी के साथ ही सीजन में पांचवां अर्धशतक जमाया। इस मुकाबले में वह 41 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे। इस दौरान उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 144 रन की शानदार मैच जिताउ साझेदारी निभाई।  राजस्थान की यह लगातार तीसरी हार है। दिल्ली ने जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपनी चुनौती बरकरार रखी है। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हरा दिया है।

दरअसल डीवाई पाटिल के मैदान पर जहां बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा था और राजस्थान की टीम टास हार कर 11 रन के स्कोर पर अपने सबसे सफल बल्लेबाज जोस बटलर का विकेट खो चुकी थी ऐसे में अश्विन ने अपने बल्ले का दम दिखाया और तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला।

उन्होंने 38 गेंद पर आइपीएल की अपनी पहली फिफ्टी लगाई जिसमें उन्होंन 4 चौके और 2 छक्के लगाए। राजस्थान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मामले में आलराउंडर रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया है। जडेजा 132वें इनिंग्स में अपना पहला 50 रन का स्कोर किया था जबकि अश्विन ने 72वें इनिंग्स में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली।