मणिपुर: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास बम विस्फोट, 2 जवान शहीद

मणिपुरइम्फाल| भारत-म्यांमार सीमा के पास मणिपुर के चंदेल जिले में सोमवार को एक बम विस्फोट में 18 असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए, जबकि छह अन्य घायल हो गए। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह घटना जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास सुबह छह बजे हुई। संदिग्ध विद्रोहियों ने सड़क किनारे रखे बम में रिमोट से विस्फोट कर दिया।

कानपुर में कूड़े से बन रही जैविक खाद, रोजाना 40 टन कचरे का होगा निस्तारण

मणिपुर में बम विस्फोट…

इस हादसे में राइफलमैन इंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राइफलमैन सोहनलाल ने घायल होने के कुछ घंटों के भीतर दम तोड़ दिया।

जवान सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह की सैर पर निकले थे और जैसे ही वे जिला कलेक्टर के कार्यालय के पास पहुंचे, बम विस्फोट हो गया।

सरकारी पैसे के ‘दुरुपयोग’ का अनोखा मामला, मामला जान अधिकारी भी हंस पड़े

पड़ोसी जिलों के अतिरिक्त सुरक्षाबल व्यापक तलाशी अभियान के लिए मौके पर पहुंचे।

अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

LIVE TV