
सपा विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पाल पर मंगलवार की शाम बम से हमला किया गया। इस संबंध में बुधवार को धूमनगंज थाने में तहरीर दी गई। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने कहा कि अतीक को सजा के बाद क्षेत्र के लोग पटाखा जला रहे थे।

वा के रहने वाले राहुल पाल, सपा विधायक पूजा पाल के भाई हैं। वह मंगलवार की शाम अपनी सफारी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। नीवां तिराहे के पास उनकी गाड़ी के पीछे किसी ने बम फेंका। राहुल ने यह बात पूजा पाल को फोन पर बताई। उन्होंने धूमनगंज पुलिस को तहरीर देने को कहा। बुधवार को राहुल ने तहरीर दी।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तफतीश की। नीवां तिराहे पर कई सीसीटीवी लगे हैं पुलिस ने सबकी जांच की, जांच में पुलिस ने पाया की लोग पटाखा जला रहे हैं जिसको राहुल पाल बम समझ बैठे
पुलिस ने राहुल को पटाखा जलाते हुए युवक की सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई। लोगों ने बताया कि अतीक को सजा होने की खुशी में सब पटाखे जला रहे थे। सीसीटीवी में राहुल की गाड़ी भी दिखी। उसके पीछे युवक पटाखे जला रहे थे।