दोहरे बम धमाकों से दहला काबुल, 7 पत्रकारों सहित 29 की मौत

काबुल| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को दोहरे बम विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 घायल हो गए। मृतकों में अफगानिस्तान के 7 पत्रकार भी हैं। अफगानिस्तान की राजधानी

एक पुलिस अधिकारी ने एफे को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने सुबह लगभग आठ बजे पुलिस डिस्ट्रिक्ट 9 में शाश डराक इलाके में खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई और पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया।

अफगानिस्तान की राजधानी में धमाके

काबुल पुलिस प्रमुख दाऊद अमीन ने कहा कि पहले बम विस्फोट के लगभग आधे घंटे बाद दूसरा विस्फोट हुआ।

पहला विस्फोट कवर करने के लिए इकट्ठा हुए पत्रकारों के एक समूह के पास दूसरा विस्फोट हुआ।

यह भी पढ़ें : दोस्ती के लिए ‘30 मिनट’ आगे बढ़ेगा उत्तर कोरिया, 5 मई को सेट होगी घड़ी

काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता स्टैनेकजई ने कहा, “शुरुआती जानकारी से पता चला है कि दूसरा विस्फोट भी एक आत्मघाती हमला था। हमलावर ने इलाके में पहुंचने के लिए खुद को पत्रकार बताया था और उसके हाथ में एक कैमरा था।”

पहले घटनास्थल के पास इकट्ठा हुए पत्रकारों और नागरिकों के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा दिया।

अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

LIVE TV