पहली बार इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया था ऑनस्क्रीन किस, आज है पुण्यतिथि

मुंबई : फिल्मों में अगर रोमांस न हो तो हीरो और हिरोइन की प्यार भरी स्टोरी अधूरी लगती है. बॉलीवुड और रोमांस का गहरा नाता है.  फिल्मों में अगर किसिंग की बात होती है तो इमरान हाशमी का नाम जुबां पर आते देर नहीं लगती. आज स्टार्स बिना किसी दबाव के रोमांटिक और किसिंग सीन देने में परहेज नहीं करते. वहीं गुजरे जमाने में किसिंग सीन के नाम पर एक्टर झाड़ियों और फूलों के पीछे नजर आते थे. लेकिन बॉलीवुड की इस खूबसूरत अदाकारा ने पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर किसिंग सीन देकर रोमांस की नई दास्तां लिखी थी. यह पहली बॉलीवुड ऑनस्क्रीन किस की थी.

किसिंग सीन

दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली देविका रानी 09 मार्च 1994 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज देविका की पुण्यतिथि है.

देविका रानी का जन्म 30 मार्च 1908 को आंध्रप्रदेश के वाल्टेयर नगर में हुआ था.  उनके पिता कर्नल एम.एन.चौधरी उंचे बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते थे जिन्हें बाद में भारत के प्रथम सर्जन जनरल बनने का गौरव प्राप्त हुआ.

साल 1933 में फिल्म ‘कर्मा’ में एक्ट्रेस देविका रानी और हिमांशू राय ने एक किसिंग सीन दिया था. यह किसिंग सीन चार मिनट लंबा था. यह लव सीन का हिस्सा नहीं था बल्कि इस सीन में हीरो बेहोश था और एक्ट्रेस उसे प्यार से किस करती है. इसके बाद देविका की काफी आलोचना हुई और फिल्म को बैन भी कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : चिंकारा केस : आज कोर्ट में पेश नहीं होंगे सलमान, मुंबई से पहुंचे वकील

बाद में हिमांशु ने देविका से शादी कर ली और मुंबई आ गए.

देविका ने पति के साथ मिलकर बॉम्बे टॉकीज नाम का स्टूडियो बनाया, जिसके बैनर तले कई सुपर हिट फिल्में आईं. अशोक कुमार, दिलीप कुमार, मधुबाला और राज कपूर जैसे सितारों का करियर उनके हाथों परवान चढ़ा.

LIVE TV