BOLLYWOOD 2020: भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ‘BADHAAI DO’ की शूटिंग जल्द कर सकते है शुरू

पिछली बार आप सभी नें आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, गजराज राव स्टारर फ़िल्म ‘बधाई हो’ तो जरूर देखी होगी। पिछले साल इस अलग और यूनीक कॉन्सेप्ट पर बनी इस फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था और इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। उसी दिन फिल्म मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला कर लिया था। इसी फिल्म का सीक्वल है बधाई दो जिसमें आयुष्मान और सान्या को राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर रिप्लेस कर रहीं हैं। ये दोनो इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है और ये दोनो जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग कर सकते है।


आपको बतादें कि इस फिल्म को 2020 जून में ही सेट पर आना था पर कोरोना के चलते इसकी शूटिंग टलती रही। TOI ( टाइम्स ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट के अनुसार अब इसकी शूटिंग को 2021 की जनवरी को किया जा सकता है। TOI की रिपोर्ट में फिल्म निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी ने बताया कि, ‘मैं इस फिल्म को करने के लिए काफी एक्साइटेड हूँ। फिल्म फैमली कॉमेडी एक एवरग्रीन आइडिया पर आधारित है, जिसका मजा पूरा परिवार ले सकता है। हम इस फिल्म को जनवरी से फ़िल्माना शुरु करेंगे।

इस फिल्म में राजकुमार को एक अलग लुक में देखने को मिलेगा जिसमें उन्हें एक दिल्ली के पुलिस वाले का किरदार निभाना होगा। जिसकी ड्यूटी महिला थाने में लगाई जाती है और वह उस थाने में अकेला पुरुष होता है। वहीं भूमि पेडनेकर इस फिल्म में एक पीटी टीचर का किरदार निभा रही हैं।

LIVE TV