BMW सबसे महंगी  कार , जाने इसकी खासियत…

BMW का हर कोई दीवाना होता हैं। वहीं देखा जाए तो इस चार में काफी माइलेज भी होता हैं। लेकिन ये चार सबसे महंगी कार कहलाती है। वहीं हर कोई BMW लेना चाहता हैं लेकिन इतनी महंगी कार हर कोई नहीं खरीद पाता हैं।

 

 

बतादें की BMW जैसी बेहतरीन कारों की सवारी करने की हर किसी की अरमान होते है लेकिन यह किसी-किसी को ही नसीब हो पाता है। BMW की कई शानदार लग्जरी कार बाजार में मौजूद हैं जिसे आम इंसान के लिए खरीदना बहुत मुश्किल है।

 

स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए योगी सरकार करने जा रही ये काम, दी ये जानकारी

जहां जब हम बात करते है बीएमडब्ल्यू एक्स-7 में 2998 सीसी का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। यह 10.54 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 98.90 लाख से शुरू होती है

वही दूसरी तरफ ।बीएमडब्ल्यू की एम सीरीज की कार में 2979 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार का माइलेज 10.99 किमी प्रतिलीटर है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.36 करोड़ तय की है।

लेकिन  इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू की एम-2 सीरीज की कार दिखने में बहुत ही स्टाइलिश है। इसमें 2979 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 10.63 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 81.80 लाख से शुरू होती है

दरअसल इसके अलावा बीएमडब्ल्यू एक्स सीरीज की करें, तो इस सीरीज में कंपनी ने कई अच्छी कारें बाजार में उतारी हैं। बीएमडब्ल्यू एक्स-6 में 2979 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 10.88 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 92.20 लाख रुपये से शुरू होती है।

LIVE TV