BMC ने कहा – कंगना की याचिका हो खारिज, दें जुर्माना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन के बीच जारी लड़ाई अब बॉम्बे हाईकोर्ट तक पहुंच चुकी है। वहीं ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के बाद कंगना की ओर से बीएमसी से 2 करोड़ रुपये की मांग की गयी है। वहीं बीएमसी की ओर से दायर हलफनामे में याचिका को निराधार बताते हुए कहा गया है कि कंगना को खुद जुर्माना देना चाहिए।

आपको बता दें कि बीते दिनों बीएमसी की ओर से कंगना के ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की बात सामने आई थी। वहीं मामले को लेकर अधिकारियों का कहना था कि ऑफिस के अवैध हिस्से को ही गिराया गया था। जबकि कंगना का पक्ष था कि उनके ऑफिस के रेनोवेशन में कुछ भी ऐसा नहीं किया गया था जो कि अवैध हो।

ज्ञात हो कि कंगना के वकील के कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए तोड़फोड़ पर स्टे ले लिया था। लेकिन इसके बाद भी 15 सितंबर को कंगना की ओर से एक संशोधित याचिका दायर की गयी थी। इस याचिका में कंगना ने मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। इसके जवाब में बीएमसी ने कहा था कि कंगना की याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। इस पर विचार न करते हुए इसे खारिज करना चाहिए, इसी के साथ उन पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए। आपको बता दें कि मामले में अगले सुनवाई 22 सितंबर को होनी है।

LIVE TV