अब फेसबुक चलाने से बढ़ेगा खून, जानिए कैसे?

फेसबुक नेनई दिल्ली। फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग की दरियादिली का हर कोई कायल है। ज़ुकेरबर्ग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए यूज़र्स को मनोरंजन के साथ-साथ कुछ नए एक्सपेरिएंस देने की कोशिश में लगे रहते है। ऐसे में एक बार और फेसबुक ने ऐसा कदम उठाया है, जिसे जानने के बाद आपके मन में फेसबुक के लिए इज्जत और भी बढ़ जाएगी।

यूज़र्स की होगी बल्ले-बल्ले, फेसबुक देगा अपने एप में व्हाट्सएप की सुविधा

दरअसल फेसबुक एक बेहद ही खास फीचर लांच करने जा रहा है। इस फीचर के लांच होने के बाद फेसबुक यूज़र्स के न्यूज फीड पर एक संदेश दिखाएगा, जोकि उन्हें रक्तदान करने के लिए पंजीकरण कराने को प्रोत्साहित करेगा।

रोहिंग्या कार्यकर्ताओं के अकाउंट व पोस्ट फेसबुक करेगा डिलीट : रिपोर्ट

फीचर की मदद से यूज़र्स को ब्लड ग्रुप की जानकारी देने का आग्रह किया जाएगा। इसके साथ ही यह जानकारी भी साझा करने को कहा जाएगा कि क्या उन्होंने पहले कभी रक्तदान किया है।

इस फीचर की खासियत यह होगी कि जरूरतमंद लोग एक विशेष तरह की पोस्ट फेसबुक पर डाल सकेंगे। इस पोस्ट में जरूरी ब्लड ग्रुप, अस्पताल का नाम और संबंधित व्यक्ति का फोन नंबर आदि शेयर किया जा सकेगा।

फ्रेंड्स से बातचीत के बाद अब फेसबुक दे रहा डेटिंग का मौका, मिलेगी सेफ्टी, सिक्योरिटी और प्राइवेसी भी…

बता दें कि रक्तदाताओं की समस्त जानकारी गोपनीय रखी जाएगी, लेकिन वो चाहे तो उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

LIVE TV