ब्लैकहेड्स को एक ही रात में छूमंतर करेगा ये आयुर्वेदिक नुस्खा, ऐसे बनाएं घर पर

आज के समय मे ब्लैकहैड की समस्या बहुत ही बढ़ गई है। आजकल हर उम्र के लोगों के इस समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर इस समस्या का समय पर इलाज ना किया जाए तो यह समस्या समय के साथ बढ़ती ही जाती है। इससे लड़ने के लिए बाजर में कई तरह के सामान मौजूद है। लेकिन यह सभी किस हद तक कारगर है यह तो वह सामान ही जान सकते हैं। अगर आपको माकेर्ट के इन सामान पर भरोसा नहीं है तो आप घर के बने ब्लैकहैड रिमूवर की मदद ले सकते हैं। आज हम आपको यहीं बताने जा रहे हैं।

ब्लैकहेड्स

दालचीनी और शहद दो ऐसी चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से आप ब्लैकहैड की समस्या को दूर कर सकते हैं। शहद और दालचीनी दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। दालचीनी और शहद को अच्छी तरह मिला लें। चेहरे के जिस हिस्से पर ब्लैकहैड हो रखे हैं, वहां इस पेस्ट को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इस पेस्ट के ऊपर कॉटन की एक स्ट्रिप लगाएं।जब ये पेस्ट सूखने लगे तो इसे हल्के हाथों से उतार लें। उसके बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें। दो से तीन बार के इस्तेमाल से ही ब्लैकहैड दूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- करवाचौथ के मौके पर पति को खुश करने के लिए चुनें इस तरह की पायल

ब्लैक हैड्स की समस्या से निजात आपके किचन में मौजूद बेकिंग सोड़ा दिला सकता है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे की गंदगी साफ हो जाएगी। साथ ही सूक्ष्म रन्ध्रों में जमी गंदगी को भी साफ कर देता है।

अंडे के सफेद भाग को ब्रश की मदद से ब्लैकहैड वाली जगह पर मास्क की तरह लगाएं। अब टीशू पेपर लें और मास्क पर चिपकाएं। टीशू पेपर को चेहरे पर तब तक चिपका रहने दें जब तक यह मास्क अच्छी तरह से सूख न जाएं। सूखने पर टीशू पेपर को धीरे-धीरे उतारें। ब्लैक हैड्स के साथ-साथ चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी भी निकल जाएगी और कुछ ही मिनटों में आपका चेहरे ग्लो करने लगेगा।

यह भी पढ़ें- अब नहीं होगी कोई फिक्र,इन चार चीजों से हटाएं लिपस्टिक के दाग

ओटमील और दही भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसके लिए इन दोनों चीजों को मिलाकर अपने चेहरे और नाक में अच्छी तरह से लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपको ब्लैक हैड्स से निजात मिल जाएगा

ब्लैक हैड्स से निजात दिलाने के लिए ग्रीन टी भी काफी पायदेमंद साबित हो सकती है। इसके अलावा आप शहद का इस्तेमाल कर अपनी त्वचा में नमी, कसाव लाने के साथ-साथ चेहरे को गोरा भी कर लकते है।

 

LIVE TV