35 साल की सास का चढ़ा पारा, जब 50 साल की बहू को दिया भाजपा ने टिकट

गुजरात विधानसभाअहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंचमहल जिले से भाजपा सांसद प्रभात सिंह चौहान ने अपनी 50 वर्षीय पुत्रवधू सुमन चौहान को कलोल से टिकट दिलाना इतना भारी पड़ गया कि उनकी 35 वर्षीय पत्नी और सुमन की सास रंगेश्वरी इससे नाराज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें:- मोदी के जश्न पर ठहाके लगाने वाले ने थामा विपक्ष का हाथ, दिया भाजपा को आउट करने का फार्मूला  

रंगेश्वरी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर चेतावनी भी दे थी। उन्होंने लिखा है, ‘अब देखती हूं बहू प्रचार करने कैसे जाती है? मैं उसे घर से बाहर पैर भी नहीं रखने दूंगी।’ दरअसल सांसद महोदय ने भाजपा से अपनी पत्नी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उनकी बहू को टिकट दे दिया है।

दरअसल, सांसद की पत्नी ने भी इसी सीट से टिकट मांगा था। पार्टी के फैसले पर प्रभात सिंह ने कहा कि अच्छा है कि परिवार में ही किसी को टिकट मिला। इस पर रंगेश्वरी ने सांसद को चैलेंज किया है कि अगर उन्होंने मां का दूध पिया है तो वे बहू के पक्ष में प्रचार करने कलोल आकर बताएं।

खबरों के मुताबिक रंगेश्वरी ने यह पोस्ट डालने की बात मानी। हालांकि, उनका कहना है कि उनकी नाराजगी इसलिए है कि बीजेपी को 22 संभावितों में से ढंग का एक भी उम्मीदवार नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:- ममता पर भाजपा का पलटवार, कहा- हिटलर से आगे निकलीं बंगाल की मुख्यमंत्री

हालांकि, बहू सुमन का कहना है कि उसे सास की धमकियों का डर नहीं है। वह चुनाव जीतकर दिखाएगी।

बता दें बीजेपी की 5वीं लिस्ट में 13 नाम उम्मीदवारों के नाम हैं। इनमें 78 साल के ऊंझा के पटेल नेता को दोबारा टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में गुजराती एक्टर हितेश कनोडिया, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अमित चौधरी और पीआई पटेल का भी नाम है।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/7NpfUBdXswI

LIVE TV