मोदी के जश्न पर ठहाके लगाने वाले ने थामा विपक्ष का हाथ, दिया भाजपा को आउट करने का फार्मूला  

केंद्र की सत्तानई दिल्ली। हिमांचल विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद से ही सभी पार्टियां गुजरात और उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी साबित करने के लिए जुटी हुई हैं। बता दें गुजरात में विधानसभा चुनाव और यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इससे हटकर सभी पार्टियों का मूल लक्ष्य साल 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव है। विपक्ष का भरसक प्रयास है कि भाजपा को केंद्र की सत्ता से हटाया जा सके। लेकिन भाजपा की राजनीतिक रणनीति के आगे अभी तक विपक्ष के सभी सियासी दांव फेल ही साबित नज़र आए।

ऐसे में साल 2014 में भाजपा की जीत में बढ़-चढ़ कर सपोर्ट करने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजनेता अरुण शौरी इस बार विपक्ष का साथ दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार का परचम झुकाने और मोदी लहर को काटने का नायाब तरीका सुझाया।

मोदी पर राहुल के कटाक्ष बाद भाजपा ने किया जोरदार पलटवार

खबरों के मुताबिक़ दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया स्ट्रैटजिस्ट अंकित लाल की बुक ‘इंडिया सोशल’ की लॉन्चिंग हुई। इसमें अरुण शौरी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता शामिल हुए। पैनल डिस्कशन के दौरान शौरी ने अपोजिशन को साथ आने वाला बयान दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सभी अपोजिशन पार्टियों को साथ आना होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट्स के सामने आम राय बनाकर सिर्फ एक कैंडिडेट खड़ा करना चाहिए।

शौरी के मुताबिक, पिछले चुनाव में बीजेपी को 31% वोट मिले थे, लेकिन बाकी 69% अलग-अलग पार्टियों में बंटने से मोदी की जीत हुई।

इसी प्रोग्राम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के फैसलों से आम आदमी के अंदर गुस्सा है। अगला चुनाव मोदी v/s पीपुल ऑफ इंडिया होगा। अपोजिशन को कॉमन प्रोग्राम बनाना होगा…

केजरीवाल ने इकोनॉमिक पॉलिसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसलों से आम आदमी की जिंदगी पटरी से उतर गई। उनके अंदर गुस्सा है और सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए तो ये बढ़ता जाएगा।

ममता पर भाजपा का पलटवार, कहा- हिटलर से आगे निकलीं बंगाल की मुख्यमंत्री

डिस्कशन के दौरान केजरीवाल और शौरी ने एक जज की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला।

अरुण शौरी ने कहा, ”अगर आप वास्ताव में सोचते हैं कि देश खतरे में है… तो अपोजिशन को साथ आना होगा। उन लोगों के खिलाफ सिर्फ एक कैंडिडेट खड़ा करना चाहिए, जिन्हें हम मानते हैं कि वो देश को डेंजर जोन में लेकर जा रहे हैं। इसके लिए कॉमन प्रोग्राम तय करना होगा। मैं और मेरे एक साथी इसे 15 मिनट में बना सकते हैं।”

शौरी का बयान ऐसे वक्त आया है, जबकि एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा, ”बीजेपी सरकार में डेमोक्रेसी को खतरा है। इसलिए अगले लोकसभा चुनाव से पहले जनहित को ध्यान रखते हुए अपोजिशन पार्टियों को साथ मिलकर काम करना चाहिए।”

देखें वीडियो :-

https://youtu.be/7NpfUBdXswI

LIVE TV