वीरभद्र का भाजपा पर हमला बोले- भ्रष्टाचार से है पुराना नाता, जनता सब समझ चुकी

भ्रष्टाचारशिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर उनके बेटे की कंपनी के राजस्व में जबरदस्त वृद्धि के मामले को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई द्वारा आरोपित वीरभद्र ने भाजपा की ओर से घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल पर हमला बोला और कहा कि उनकी पार्टी की मुख्य उपलब्धि भ्रष्टाचार को आसान बनाना रही है। प्रदेश में नौ नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से भाजपा नेता का नाम लेकर चुटकी ली और कहा, “धूमल जी, मुझे भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की कथित लड़ाई पर हंसी आती है। पिछली बार मैं आपके बेटों के खिलाफ मामले को देख चुका हूं और वे अभी जमानत पर हैं।”

उन्होंने के धूमल से कहा कि भ्रष्टाचार को आसान बनाना आपकी पार्टी की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अमित शाह और उनके बेटे की संपत्ति में 16,000 गुना की जोरदार वृद्धि सिर्फ भाजपा सरकार में ही हो सकती है।

गौरतलब है कि ‘द वायर’ नामक वेबसाइट पर जारी खबर के मुताबिक, अमित शााह के बेटे जय शाह की स्वामित्व वाली कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज का कारोबार 16,000 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ वर्ष 2015-16 में 80.5 करोड़ रुपये का हो गया था। जबकि एक साल पहले 2014-15 में कंपनी का राजस्व महज 50,000 रुपये था और मुनाफा 18,728 रुपये दर्ज किया गया था। जय शाह की यह कंपनी कृषि उत्पादों के निर्यात का कारोबार करती है।

वीरभद्र ने कहा कि भाजपा उनके ऊपर व्यक्तिगत हमले कर रही है, क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश में उनकी सरकार की ओर से करवाए गए असली विकास से डर गई है।

उन्होंने धूमल को यह भी याद दिलाया कि भाजपा ने उनके घर सीबीआई छापे के लिए वह दिन चुना था, जिस दिन उनकी बेटी की शादी हो रही थी।

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर उनकी तीखी आलोचना के जवाब में वीरभद्र की यह प्रतिक्रिया आई है। दरअसल कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में दोबारा सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस का वादा किया है।

इसी को लेकर प्रधानमंत्री ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक चुनावी रैली में कांग्रेस को ‘लाफिंग क्लब’ बताते हुए कहा था कि उनके मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

LIVE TV