गुजरात में जीत पक्की करने लिए भाजपा का नया ‘मास्टर प्लान’, टिकटों का यूं करेगी बटवारा

गुजरात में जीतअहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी गुजरात में अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। बीजेपी ने सत्ता पर फिर से काबिज होना चाहती है। इसके लिए भाजपा सरकार ने नया मास्टर प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

ख़बरों के मुताबिक भाजपा ऐसे विधायकों का टिकट काट सकती है जिनका अपने क्षेत्र में जनता से सरोकार कम है। साथ ही पार्टी वैसे युवा नेताओं को इस फॉर्मूले से छूट दे सकती है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में लोकप्रियता बनाए रखी हैं।

इस एक चीज ने उड़ाई पीएम मोदी की नींद, अगर ऐसा हुआ तो हो सकते हैं…

दरअसल इस बार गुजरात चुनाव में मोदी चेहरा नहीं होगा। साथ भी सत्ताधारी पार्टी को लेकर कई संगठनों और लोगों के बीच गुस्सा भी साफ देखा जा सकता है।

पिछले दिनों वहां सोशल मीडिया पर ‘विकास गांडो थयो छे’ भी ट्रेंड कर रहा था, जहां लोग राज्य में हुए विकास का मजाक उड़ा रहे थे।

राज्य के पाटीदारों में बीजेपी का विरोध मुखर होकर कांग्रेस के साथ सामने आया है। कई पाटीदार इलाकों में इस तरह के बैनर लगाए गए हैं कि ‘बीजेपी वाले यहां वोट मांगने न आएं।’ एक तरीके से बीजेपी के लिए उन इलाकों में धारा 144 लगा दी गयी है।

ऐसे में सत्ताधारी विधायकों को लेकर नाराजगी साफ दिख रही है। जिसको बीजेपी ने भांपते हुए लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए ऐसे विधायकों का टिकट काटने का फैसला लिया है।

एनजीटी-केजरीवाल के झगड़े में पिसे राजधानी के लोग, ऑड-इवन फॉर्मूले पर लगी रोक

बता दें इससे पहले भाजपा ने दिल्ली निकाय चुनाव में भी पार्टी ने यही फार्मूला आजमाया था। जिसके तहत पार्टी ने नए उम्मीदवार खड़े किए थे। जिससे पार्टी ने एमसीडी के तीनों जोन में बड़ी जीत हासिल की थी।

LIVE TV