गुजराती ने ही किया ‘विकास’ को पागल
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी बीते कई दिनों से परेशान है। भाजपा के सबसे बड़े मुद्दे विकास को पागल जो करार दे दिया गया। बहुत कम लोग जानते होंगे कि बीजेपी के ‘विकास’ को आखिर पागल किया किसने। पार्टी के सबसे बड़े प्रमुख चुनावी मुद्दे विकास का मजाक देने के पीछे दरअसल पटेल समुदाय के युवक का हाथ है।
‘विकास’ को मनोरंजक तरीके से सोशल मीडिया पर ‘विकास गांडो थयो छे’ (विकास पागल हो गया है) लाने के पीछे पटेल समुदाय के युवक अहमदाबाद के सागर सवालिया का हाथ था। यह कैम्पेन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और विपक्षी पार्टियों ने भी इसी के दम पर बीजेपी पर हमला बोला।
यह भी पढ़ें : पत्रकार विनोद ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरे पास है भाजपा मंत्री के ‘काले करतूत’ की सीडी
सिविल इंजिनियरिंग के स्टूडेंट सागर (20), ने ही सबसे पहले 24 अगस्त को फेसबुक पर विकास गांडो थयो छे’ (विकास पागल हो गया है) पोस्ट किया था। उन्होंने यह लाइन हाईवे पर एक बस के साथ पोस्ट की थी, जिसका एक्सेल टूट गया था और दो पहिए भी बाहर आ गए थे। साथ ही ये हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के आईटी सेल को लीड करते हैं।
सागर ने बताया, ‘मेरे पोस्ट को उसी दिन 200 लोगों ने शेयर किया था और 1 हफ्ते के अंदर ही यह कैम्पेन वायरल हो गया। उसके बाद कांग्रेस के आईटी सेल ने भी इसी टैगलाइन का इस्तेमाव करना शुरू कर दिया।’
PAAS के साथ जुड़ाव के बारे में पूछने पर सागर ने कहा, ‘पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान पुलिस ने हमारी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचाया था। इसी की वजह से मैं संगठन से जुड़ गया।’