
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का दलबदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए विधायक सुभाष पासी ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इसके पहले सुभाष पासी को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए सपा से निष्कासित कर दिया गया। सुभाष पासी गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से सपा के विधायक थे।

वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद सुभाष पासी ने कहा बीजेपी के मूल्य, सीएम योगी के काम और पीएम मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली। सीएम योगी ने सूबे में अपराध पर लगाम लगाया और कानून व्यवस्था प्रदेश में बेहतर हुई। सुभाष पासी ने कहा, दलित समाज से आता हूं और अपने समाज के लिए काम करने की लिए बीजेपी में आया हूं।
उन्होंने कहा, हमारे क्षेत्र की 8 सुरक्षित विधानसभा सीटों पर हमारा प्रभाव है, जहां बीजेपी को पुरजोर तरीके से जिताने का काम करेंगे। दिनेश निरहुआ मेरा छोटा भाई और पार्टी के साथ लगातार जुड़े रहे। सुभाष पासी ने कहा कि सीएम योगी ने बुला कर मुझसे बात की क्षेत्र के काम और विकास के लिए चर्चा हुई।