भाजपा नहीं तोगड़िया का संगठन बनवाएगा राममंदिर, सरकार विरोधी नारेबाजी लगाकर दिया संदेश

रिपोर्ट- अखिलेश्वर तिवारी

बलरामपुर। किसी समय में भाजपा के प्रखर सहयोगी रहे डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया ने इन दिनों भाजपा से नाता तोड़ रखा है जिसके कारण भाजपा सरकार भी कहीं ना कहीं प्रवीण भाई तोगड़िया पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद

विश्व हिंदू परिषद से अलग होने के बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के नाम से संगठन तैयार किया और उसमें पूरे देश के लोगों को विशेषकर पुराने कार्यकर्ताओं को शामिल करके एक मजबूत संगठन तैयार कर दिया है। हिंदूवादी संगठन के यही कर्मठ व पुराने कार्यकर्ता आगामी 2019 चुनाव में भाजपा के लिए मुसीबत बन सकते हैं। इसका साफ नजारा बलरामपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में की गई जमकर नारेबाजी से झलका।

दरअसल गत दिनों तोगड़िया को असम में जाने से वहां की सरकार द्वारा रोक दिया गया था जिस के विरोध में पूरे देश के अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के लोग तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के लोग विरोधकर रहे हैं। आज बलरामपुर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है।

यह भी पढ़े: प्रदेश सरकार की ‘नीरज’ को श्रृद्धांजली, याद में प्रतिवर्ष 5 नवोदित कवि होंगे सम्मानित

हिंदू नेताओं ने केंद्र सरकार परआरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि केंद्र में मोदी सरकार केवल हिंदुओं के बल पर ही बनी है। सबका साथ सबका विकास कहने में तो अच्छा लगता है लेकिन सबके साथ से 2019 साधना मुश्किल हो जाएगा। प्रधानमंत्री हिंदुओं के प्रति उदासीन रवैया बनाए रहे तो इसका खामियाजा 2019 में भुगतना पड़ेगा।

LIVE TV