BJP सांसद पर बम से हमला, ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर लौट रहे सरकार बाल-बाल बचे

दिलीप कुमार

पश्चिम बंगाल में लोकसभा के कुछ सीटों पर उपचुनाव है, ऐसे में राष्ट्रवाद का मुद्दा गरमा रहा है। 90 के दशक में कश्मीरी पंडतों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों खूब सुर्खियों में है। यह फिल्म कहीं न कहीं एक समुदाय को पोलराइज करते हुए दिखाई दे रहा है।

ताज ख़बरों के मुताबिक ‘द कश्मीर फाइल्स ’ फिल्म देखकर घर लौट रहे पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार पर शनिवार को बम से हमला कर दिया गया। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। बीजेपी सांसद ने इस हमले की पुष्टि की और कहा कि पुलिस घटनास्थल पर आने में देर कर दी।

इस घटना को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि मैं द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर लौट रहा था। इसी दौरान किसी ने पीछे से मेरी कार पर बम फेंक दिया। हम इस बम से बाल-बाल बच गए। पुलिस घटनास्थल पर 10 मिनट देर से पहुँची साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है। बीजेपी सांसद ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र को खत्म कर दिया गया है। इसकी हालत को सुधारने और संभालने के लिए राष्ट्रपति शासन (धारा 356) लागू की जाए, अन्यथा ये सब रुकने वाला नहीं है।

भाजपा के IT सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने इस घटना पर कहा कि खुद ममता बनर्जी के पास पश्चिम बंगाल का गृह मंत्रालय है। जहां खुद सांसद ही सुरक्षित न हो, वहां के लॉ एन्ड ऑर्डर की कल्पना कीजिए कि कैसा होगा। गौरतलब है कि जगन्नाथ सरकार पश्चिम बंगाल की राणाघाट सीट से सांसद हैं। वो हाल ही में बल्लीगुंगे विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी भी बनाए गए हैं।

LIVE TV