भाजपा विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा, अधिकारी को पीटने के बाद मांगी माफी

रिपोर्टर – मनोज चतुर्वेदी
बलिया। भाजपा विधायक का हाई वोल्टेज ड्रामा – जनपद के सभागार में जिलाधिकारी और एसपी सहित भाजपा सांसद के सामने ही भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह और उनके समर्थकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के साथ जमकर मारपीट की! अफरातफरी और हंगामे के बीच किसी तरह डीएम ने DIOS को सभागार से निकाला! बाद में भाजपा विधायक ने DIOS से हाथ जोड़कर माफी भी माँगी।

BJP Mla Suredra Singh

 

अगर यही योगी राज का राम राज है तो कैसे बनेगा भयमुक्त समाज! ज़रा इस दृश्य को भी देखिये जहा भाजा के विधायक और उनके कार्यकर्ता सत्ता के नशे में इतने चूर हो चुके है की जिलाधिकारी और एसपी के सामने ही जिलाविद्यालय निरीक्षक (DIOS)के पिटाई कर देते है ! दरसल भाजपा सांसद ने एक मीटिंग जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बुलाई थी जिसमे जिले के आला अधिकारियों के साथ ही भाजपा विधायक और भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद थे तभी भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर डूबे ने DIOS पर ज़ुबानी हमला बोल दिया और देखते ही देखते भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़े: ग्रामीण युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म कर पचास हजार में बेचा

दरउसल कुछ दिनों पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जिलाविद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पहुंचे थे! उस दौरान DIOS ने विधायक से मिलना मुनासिब नहीं समझा और तब विधायक ने DIOS पर आरोप लगाया की वो सरकारी आवास में किसी गैर महिला के साथ रहते है। इस मामले की जांच हुई तो पाया गया की वो DIOS की अपनी ही बेटी है! ऐसे में भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह का कहना है की जिलाविद्यालय निरीक्षक मीटिंग गुंडागर्दी कर रहा था और जनप्रतिनिधियों पर ही आरोप लगा रहा था इसलिए हंगामा हुआ।

जिले के आलाअधिकारियों के सामने भाजपा नेताओं द्वारा अधिकारी की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है! ऐसे में जिलाधिकारी बलिया का कहना है की कई राजनैतिक लोग अपने फायदे के लिए अधिकारी पर अनैतिक दबाव बना रहे है जो की गलत है और इस प्रकरण में भी जांच कर पूरी रिपोर्ट से शासन को अवगत कराया जाएगा।

जिस दौरान जिलाविद्यालय निरीक्षक के साथ मार पीट की जा रही थी उस दौरान जनपद के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे ऐसे में अफरातफरी के माहौल में जिलाधिकारी से लेकर एसपी तक वह से जान बचाकर भागने को मज़बूर हो गए! हालांकि की भाजपा नेताओं के इस हाईबोल्टेज ड्रामे में ट्विस्ट तब आया जब भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने हाथ जोड़कर DIOS से माफी माँगी।

LIVE TV