ग्रामीण युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म कर पचास हजार में बेचा

रिपोर्ट अनुराग पाल
रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। ऊधम सिंह नगर के साधु नगर की ग्रामीण युवती ने अपने ही गांव एक युवक पर 8 महीने से बंधक बनाकर लगातार रेप करने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले मे 8 महीने पहले परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट सितारगंज कोतवाली में लिखवाई थी। कार्रवाई ना होने पर रुद्रपुर एसएसपी कार्यालय में युवती ने लगाई थी इंसाफ दिलाने की गुहार

 ऊधम सिंह नगर

ऊधम सिंह नगर के साधु नगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बताया कि शादी में जाने के बहाने से गांव का ही युवक साथ में ले गया लेकिन उसे शादी वाले घर ना ले जाकर सिसई खेड़ा ले गया। जहां चाय में नशीली चीज खिलाकर बेहोशी की हालत में पंजाब ले गए और वहां महिला के साथ बंद कमरे में 8 महीने तक सामूहिक दुष्कर्म करते रहे।

एक महीना पहले गांव का युवक वहां गया और उसके साथ आने की जिद करने पर युवक ने बताया कि वह युवती को पंजाब के लोगों को 50,000 रूपये में बेच चुका है और वह तो यहां अपनी बकाया रकम लेने आया है। किसी तरह मौका पाकर महिला वहां से भागने में सफल हो गई और अपने घर पहुेच कर परिजनों को सारी दास्तां सुनाई।

यह भी पढ़े: जन-मानस के लिए हितकारी होगी ‘आयुष्मान भारत बीमा योजना’, जानें कैसे मिलेगा लाभ

इस पूरे मामल की तहरीर लेकर कोतवाली सितारगंज जाने पर पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई ना किए जाने से युवती के परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर देकर न्याय दिलाने की माग की एसएससी के आदेश के उपरांत कोतवाली सितारगंज में मामले को संज्ञान में लेकर जांच की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

महिला के परिजन कोतवाली के चक्कर काटने को मजबूर हैं। अब देखना यह है कि पुलिस द्वारा क्या कदम उठाया जाता है और पीड़ित को किस तरह न्याय दिया जाएगा या यूं ही कोतवाली के चक्कर काटते काटते महिला

LIVE TV