भाजपा मेयर को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। भाजपा सरकार होने के बावजूद भाजपा नेताओं को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुरादाबाद जनपद का है। जहां भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल को दो अज्ञात नम्बरों ने फोन पर धमकी मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है।

भाजपा मेयर

मेयर की शिकायत पर पुलिस ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेयर के मुताबिक फोन करने वाले शख्स ने कई बार अलग-अलग नम्बरों से फोन कर उन्हें धमकी दी है।

यह भी पढ़ें:- खनन माफियाओं की मनमानी, पड़ गयी मासूम बच्चियों की जिन्दगी पर भारी

मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भाजपा नेताओं के साथ ही पुलिस में भी हड़कम्प मचा हुआ है। मेयर के मुताबिक पिछले एक सप्ताह से उनके फोन पर लगातार अंजान नंबर से कॉल कर अभद्रता की जा रहीं थी। जिसको वह नजरअंदाज कर रहें थे।

कल शाम एक बार फिर उनके नम्बर पर कॉल आई और फोन करने वाला उनसे गाली गलौच करने लगा। मेयर ने जब उस नम्बर को ब्लैकलिस्ट किया तो फोन करने वाले शख्स ने दूसरे नम्बर से कॉल कर धमकी देनी शुरू कर दी।

इसके बाद मेयर ने अपने साथ बैठे पार्षद के फोन से उक्त नम्बर पर कॉल करवाई तो कॉल रिसीव कर गोली मारने की धमकी दी गयी। मेयर के मुताबिक कॉल करने वाला शख्स लगातार केंद्रीय और राज्य सरकार के कामकाज को लेकर आलोचना करता है और सबको देख लेने की धमकी दे रहा था।

यह भी पढ़ें:-CM योगी ने आदर्श ग्राम योजना समीक्षा में दिया विकास और बुनियादी सुविधाओं पर जोर

लगातार मिल रही धमकियों के बाद मेयर से पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद सिविल लाइन थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फोन करने वाले शख्स की पहचान के लिए उसके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगाया है। एसपी सिटी अंकित मित्तल के मुताबिक जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

बता दें 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी कोई सफलता नही मिली है। ना ही महापौर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस के इस रवैये से यही लगता है कि पुलिस विभाग किसी बड़ी घटना की प्रतीक्षा कर रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV