खनन माफियाओं की मनमानी, पड़ गयी मासूम बच्चियों की जिन्दगी पर भारी
रिपोर्ट दिलीप
फर्रुखाबाद| फर्रुखाबाद में खनन माफियाओं की मनमानी की कीमत दो बच्चियों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ईंट भट्टा मालिको ने खनन माफियाओं के साथ मिल कर खेतो में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन कराया। जिसके कारण खेतो में काफी गहरे गढ्डे बन गए। खेत मे बने गढ्डों में बरसात का पानी भर गया था।
नगर के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गड्ढे में डूबकर नजमा एवं अरसी नाम की दो बच्चियों की मौत हो गई। नजमा मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी छत्तन की 15 वर्षीय पुत्री थी। जबकि अरसी इसी मोहल्ले के नजमुद्दीन की 11 साल की बेटी थी। नजमा टीडी बालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 8 की छात्रा थी। जबकि अरसी इसी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ती थी।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने आदर्श ग्राम योजना समीक्षा में दिया विकास और बुनियादी सुविधाओं पर जोर
ईट भट्टा मालिको ने खनन माफियाओं के साथ मिल कर खेतो में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन कराया जिसके कारण वहां काफी गहरे गढ्डे बन गए थे ।फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवली मंडी नवोदय विद्यालय के पीछे दोनो छात्राये बकरियां चरा रही थी उसी दौरान दोनों छात्राएं पानी के गड्ढे में डूब गई।
गड्ढे में डूबकर नजमा एवं अरसी छात्राओं की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने छात्राओं और उनको स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।