उन्नाव रेप केस: लंबी पूछताछ के बाद आरोपी बीजेपी विधायक को CBI ने किया गिरफ्तार

लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शुक्रवार सुबह सेंगर को उनके आवास से सीबीआई ने हिरासत में ले लिया था। सुबह 5 बजे से ही कुलदीप सेंगर से पूछताछ चल रही थी।

उन्नाव रेप केस

विधायक सेंगर को अब सीबीआई शनिवार को अदालत में पेश करेगी। सीबीआई के संयुक्त निदेशक जी के गोस्वामी ने सेंगर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कुलदीप सिंह सेंगर मामले में सीबीआई की दो टीमें जांच में जुटी हुई हैं।

पांच अधिकारियों की टीम कुलदीप सेंगर से पूछताछ कर रही है, जबकि 7 अधिकारियों की टीम उन्नाव में पीड़ित परिवार, डाक्टरों, पुलिस अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:- कठुआ-उन्नाव गैंगरेप मामले पर बोले पीएम मोदी, कहा- होगा न्याय, नहीं बच पाएंगे दोषी

इससे पहले सीबीआई की चार सदस्यीय टीम माखी थाने पहुंची है। यहां धाराओं में हेरफेर करने वाले और पीड़िता के पिता को जेल में डालने वाले एसओ अशोक सिंह भदौरिया, हलका इंचार्ज कामता प्रसाद से पूछताछ की गई और सस्पेंड कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार सस्पेंड किए गए 6 पुलिसकर्मियों को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:-मोदी की हरी झंडी, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा वो जो सोचा भी नहीं होगा

बता दें सरकार पर लगातार दबाव के बाद यूपी सरकार ने इस मामले की  सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र ने मंजूर कर लिया था। सीबीआई ने गुरुवार रात को ही केस अपने हाथ में ले लिया था। बता दें, गृह विभाग ने पीड़िता के पिता की मौत की जांच की सिफारिश भी सीबीआई से की है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV