

मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछे जाने के बाद एक पत्रकार को “तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान” जाने की बात कहकर विवाद को जन्म दे दिया है।
रामरतन पायल ने पेट्रो उत्पादों की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल पूछने के लिए इस पत्रकार को आड़े हाथ लिया। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में पायल को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “तालिबान के पास चले जाओ। अफगानिस्तान में पेट्रोल 50 रूपए प्रति लिटर बेचा जा रहा है। जाओ और वहां पेट्रोल भरवाओ जहां ईंधन भरवाने के लिए कोई नहीं है। कम से कम यहां हम सुरक्षित तो हैं।”