भाजपा सरकार में लगी कालेधन पर लगाम, स्विस बैंक में 80% घटा भारतीयों का पैसा

नई दिल्ली राज्यसभा में बहस के दौरान वित्तमंत्री पियूष गोयल ने कालेधन के मुद्दे पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने भाजपा सरकार के पिछले सालों के काले धन पर लगाम के प्रयास को सराहा और बताया कि भाजपा ने विदेशी बैंकों में लगभग पूरी तरह से कालेधन की जमा पर लगाम लगा दी है।piyush goyal

उन्होंने विपक्ष के सभी आरोपों को नकारते हुए बताया कि कालेधन में वृद्धि की अफवाहों को मीडिया में सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए फैलाया जा रहा है ये सभी बातें पूरी तरह से अफवाह हैं।

वित्तमंत्री ने बताया की वर्ष 2014 से 2017 तक स्विस बैंक में भारतीयों के जमा पैसे में लगभग 80 फीसदी की कमी आई है, जिसे सरकार की उपलब्धि माना जाएगा।

वित्तमंत्री ने अपने भाषण में ये भी जिक्र किया कि BIS यानि बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के ओर से जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय नागरिकों के विदेश में धन के लोन और डिपोसिट में लगभग 34.5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीँ स्विस बैंक की बात करें तो 2017 से उसमें भारतीयों के जमा धन में 80% की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें:केन्द्र ने लिंचिंग को रोकने का उपाय बताने के लिए किया समिति का गठन

राज्यसभा में सरकार का पक्ष रखते हुए वित्तमंत्री पियूष गोयल ने विपक्ष के द्वारा कालेधन में 50% की वृद्धि को पूरी तरह से अफवाह बताया है। कहा है कि सरकार ने पिछले वर्षों में लगातार कालेधन को रोकने के प्रयास किए हैं सरकार के ये प्रयास सराहनीय हैं।

उन्होंने स्विस नेशनल बैंक की रिपोर्ट पर कहा कि इनमें आंकड़ों की ठीक से व्याख्या नहीं गई। जिसके बाद स्विस बैंकों ने बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के साथ मिलकर आंकड़े तैयार किए।

 

यह भी देखें:-

LIVE TV