सिद्धू ने ‘लगाया’ भाजपा को थप्पड़, तो शिवसेना बोली- हम तो रोज लगाते हैं चमाट
नई दिल्ली। भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बनी पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। बीजेपी प्रत्याशी स्वर्ण सिंह सलारिया को कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने करीब 2 लाख वोटों से हरा दिया। जीत के बाद कांग्रेस जश्न मना रही है।
भारी अंतर से भाजापा प्रत्याशी की हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह जीत बीजेपी के लिए थप्पड़ है।
वहीं भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने इस सीट पर हार के बाद कहा कि हम तो रोज BJP को चमाट मारते हैं। गुरदासपुर लोकसभा सीट फिल्म ऐक्टर व बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हो गई थी।
विनोद खन्ना की सीट हारी BJP, कांग्रेस के हाथ लगी बड़ी जीत
वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि हमारी पार्टी आज के राजनीतिक माहौल में महाराष्ट्र में कभी भी सत्ता परिवर्तन कर सकती है। बिना पार्टी के नाम लिए संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के सामने यह हाल ही में बनी हुई पार्टियां हैं।
7 साल में रेल हादसों की जांच को बनीं 111 समितियां, परिणाम शून्य
इसी के साथ शिवसेना और बीजेपी के रिश्तों में हुई अनबन पर भी राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में होते हुए भी रोज शिवसेना, बीजेपी को उल्टे हाथ की चमाट लगाती रहती है, हर वक्त हाथों से और लातों से बीजेपी की गलत नीतियों की पिटाई करते रहते हैं और यह काम शिवसेना सिर्फ और सिर्फ किसानों के हक के लिए कर रही है।
बता दें कि कांग्रेस की इस जीत के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह जीत सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए दिवाली का गिफ्ट है और बीजेपी के लिए थप्पड़ है।