BJP सांसद ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, कहा जब चीनी सेना घुसी ही नहीं तो फिर वापस क्यों जा रही?

भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने चीन को लेकर भारत सरकार की नीति पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि, जब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी भारत की सीमा में आई ही नहीं थी तो फिर अब वापसी की बात कैसे की जा रही है।

सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, ‘पहले को हल किया जाना चाहिए। पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि चीनी सेना कभी एलएसी पार करके भारतीय क्षेत्र में नहीं आई थी। अब उसका कहना है कि, यह सरकार की बड़ी कूटनीतिक और सैन्य जीत है। चीनी सेना ने भारतीय इलाके से वापसी शुरू कर दी है। क्या दोनों बातें शुरू हो सकती हैं?’

इससे पहले सुब्रमण्यन स्वामी ने लिखा था कि, भारत और चीन ने अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति में वापस आने पर सहमति जताई है। उन्होंने लिखा था, ‘यह नोट करने की बात है कि देपसांग पर अब भी कोई फैसला नहीं हुआ है, जबकि पैंगोंग लेक पर हम अपनी स्थिति से पीछे हटे हैं।’ सुब्रमण्यन स्वामी की टिप्पणी इसलिए भी अहम थी क्योंकि कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने भी ऐसा ही आरोप सरकार पर लगाते हुए कहा था कि उसने पैंगोंग लेक में खुद पीछे हटने का फैसला लिया है।

सुब्रमण्यन स्वामी चीन सीमा से जुड़े मामले पर आए दिन बयान देते रहते हैं. कई बार उनके बयान सरकार के पक्ष से अलग और विवादस्पद रहे हैं. बताया जाता है कि, सरकार और बीजेपी नेतृत्व से उनके संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं. इससे पहले भी वह आर्थिक मसलों समेत कई मामलों पर सरकार से अलग राय रख चुके हैं। लेकिन अभी तक सरकार या फिर बीजेपी नेताओं की ओर से उनकी बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

LIVE TV