BJP विधायक की बर्बरता ! मिलने गयी NCP महिला समर्थक को जड़े थप्पड़ और लात-घूसें …

गुजरात के अहमदाबाद में भाजपा विधायक द्वारा एक महिला से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला की चीख साफ सुनाई दे रही है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो चुका है. इस वीडियो क्लिप में महिला पर हमला करने वाले बीजेपी विधायक बलराम थवानी हैं.

इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में भाजपा विधायक उस महिला संग मारपीट कर रहे हैं, जो अहमदाबाद में नरोदा में पानी की आपूर्ति के विरोध में कथित तौर पर शामिल थी.

एनसीपी की समर्थक नीतू तेजवानी ने हमला करने वाले खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. गवाहों के मुताबिक, उसके साथ पहले ही एक अन्य युवक हाथापाई कर रहा था, जब बलराम थवानी अपने ऑफिस से बाहर आए तो उन्होंने भी मारपीट करना शुरू कर दिया. यह घटना रविवार की है.

 

जानें दुनिया के एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में जहां के वेटर ये पहनकर सर्व करते है खाना

 

पीड़िता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ”मैं विधायक बलराम से इलाके में पानी की सही आपूर्ति नहीं मिल पाने की समस्या को लेकर मिलने गई थी. बिना कुछ कहे, वह (बलराम) आओ और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.

जब मेरे पति ने यह देखा तो उन्होंने आकर मुझे बचाया. जल्द ही बलराम के कुछ समर्थक अंदर से आए और मेरे पति को डंडे से मारना शुरू कर दिया. जो महिलाएं मेरे साथ विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं, उन्हें भी बलराम और उनके समर्थकों द्वारा बुरी तरह पीटा जाने लगा.”

रिपोर्टस् के मुताबिक बलराम थवानी ने इस मामले में कहा कि उन्होंने अपने बचाव में मारा. उनपर पहले कार्यालय में हमला किया गया था. एएनआई के अनुसार उन्होंने अब इस मसले में माफी मांग ली है.

उन्होंने कहा, “मैं भावनाओं में बह गया था, मैं गलती स्वीकार करता हूं, यह जानबूझकर नहीं किया था. मैं पिछले 22 वर्षों से राजनीति में हूं, ऐसा कुछ पहले कभी नहीं हुआ है. मैं उससे माफी मांगूंगा.” इस मामले में कांग्रेस ने राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से माफी की मांग की है.

 

LIVE TV