BJP प्रवक्ता GVL नरसिम्हा राव पर कानपुर के शख्स ने फेंका जूता

बीजेपी पार्टी दफ्तर में पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया है. भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर जीवीएल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तभी हॉल में मौजूद एक शख्स ने जूता फेंका. वहां पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया है.

नरसिम्हा राव

बताया जा रहा कि जूता फेंकने वाला शख्स कानपुर का रहने वाला है. वह हॉल में सबसे आगे बैठा था. जैसे ही जीवीएल नरसिम्हा राव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तभी शख्स ने जीवीएल पर जूता फेंक दिया. हालांकि, जीवीएल बाल-बाल बच गए. मौके पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया. उसे पुलिस को सौंपा गया है.

आरोपी शख्स के पास मिले विजिटिंग कार्ड में उसका नाम शक्ति भार्गव लिखा है. आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन पर जूता फेंकने वाले शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है.

LIVE TV