राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर बीते दिनों गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने अपना दावों में कहा कि जब शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का हिस्सा थी तो उसके साथ ‘गुलामों’ जैसा व्यवहार किया जाता था और उन्होंने बताया कि भाजपा अपनी मनमानी करना चाहती थी जिसका शिवसेना ने समर्थन नहीं किया।

संजय राउत ने आगे कहा कि भाजपा शिवसेना का नामों निशान मिटाना चाहती थी लेकिन उसकी यह कोशिश नाकामियाब रही। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा आमने-सामने खड़ी नजर आ रही है। जिसके बाद यहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जिसके बाद राउत भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए सामने आए। हालांकि भाजपा ने इस आरोप पर कोई तर्क अभी तक नहीं दिया है।