पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की उकसावे की कार्रवाई: भारत से तनाव के बीच किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से घबराए पाकिस्तान ने शनिवार को अपनी अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया। यह परीक्षण सोनमियानी रेंज में किया गया, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। अब्दाली मिसाइल एक सतह से सतह पर मार करने वाली हथियार प्रणाली है, जिसकी रेंज 450 किलोमीटर है।

पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा कि इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली व गतिशीलता सुविधाओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था। सेना ने बताया कि यह प्रक्षेपण ‘अभ्यास इंडस’ का हिस्सा था, जो सफल रहा, हालांकि अभ्यास की विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

परीक्षण के दौरान पाकिस्तानी सेना की सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही पाकिस्तान के सामरिक संगठनों के वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी।

LIVE TV