BJP नेता ने फेसबुक पर दी बसपा को श्रद्धांजलि

BJP नेतामिर्जापुर। यूपी में भाजपा और बसपा के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगी हैं। इसी बीच यूपी के मिर्ज़ापुर में BJP नेता दिवाकर मिश्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये बसपा को श्रद्धांजलि दी है। इस विवादित पोस्ट के बाद बसपा के मिर्ज़ापुर के नेताओ ने विरोध करने की बात कही है।

BJP नेता की पोस्‍ट वायरल

दरअसल फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की है इस फोटो में बसपा के चुनाव निशान हाथी की तस्वीर बनी है उसमें बसपा लिखा हुआ है और फोटो पर माला चढ़ी हुई है साथ ही पोस्ट में श्रद्धांज‍लि भी दी गई है। भाजपा नेता के अपने फेसबुक अकाउंट से किये गए इस आपत्तिजन पोस्ट के वाइरल होने के बाद से सनसनी मच गई है।

बसपा को श्रद्धांजलि वाले फोटो पर मचा बवाल

फेसबुक पर इस तरह का विवादित पोस्ट करने वाले दिवाकर मिश्रा मिर्ज़ापुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता है। हिन्दू जागरण मंच और भारतीय कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष है। भाजपा में इनकी हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ इनकी फोटो लगी है। दिग्गज नेताओ में अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद है।

नहीं मांगूगा माफी

दिवाकर से जब इस आपत्तिजनक पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है जिसके लिए उनको माफ़ी मांगने की ज़रूरत है और माफ़ी मांगने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। वहीं इस विवादित पोस्ट के वायरल होने के बाद बसपा की जिला इकाई ने सड़को पर उतारकर विरोध करने की बात कही है।

LIVE TV