बिटक्वाइन में पैसा लगाने वालों के लिए बुरी खबर, बैंको का ये कदम तोड़ देगा कमर

नई दिल्ली| देश के कई सरकारी और निजी बैंकों ने धोखाधड़ी के शक में बिटक्वाइन एक्सचेंज से जुड़े कुछ बड़े खातों पर रोक लगा दी है. बैंकों ने बिटक्वाइन एक्सचेंज के प्रमोटरों से उधार ली गई राशि के एवज में और ज्यादा जमानत राशि जमा कराने की भी बात कही है.

बिटक्वाइन एक्सचेंज

बिटक्वाइन एक्सचेंज पर नकेल

इन बैंको में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक और यस बैंक शामिल हैं. बैंकों को शक है कि इन खातों से संदिग्ध लेनदेन किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री ने बनाया हलवा, मुंह मीठा करा अधिकारियों को किया ‘नजरबंद’

जानकारी के मुताबिक, बैंकों ने बिटक्वाइन एक्चेंज के उन खातों से नकदी निकासी की सीमा भी तय कर दी है जो अभी भी संचालित हो रहे हैं. सभी बैंक टॉप बिटक्वाइन एक्सचेंजों के चालू खातों की जांच कर रहे हैं.

अब तक बैंकों ने Zebpay, Unocoin, CoinSecure और BtcxIndia समेत टॉप 10 बिटक्वाइन एक्सचेंज के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि एक्सचेंज या प्रमोटर्स की ओर से अभी तक ऐसी किसी कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें : सैमसंग यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब यहां से कर सकेंगे सारी शॉपिंग

इसके साथ ही बिटक्वाइन या अन्य क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन करने वाले हजारों लोगों को केंद्र सरकार ने टैक्स नोटिस भेजा है. एक सर्वेक्षण में देश भर में विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी में बीते 17 महीनों में 3.5 अरब डॉलर (करीब 223 अरब रुपये) के लेनदेन की बात सामने आई है.

LIVE TV