Birthday 2020: ठुकरा दिया था साउथ सुपरस्टार का ऑफ़र, नहीं चाहती थीं श्रीदेवी कि जान्हवी अभिनेत्री बनें
हिंदी सिनेमा की महान कलाकार श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर आज बॉलीवुड की दुनिया में अपने पैर जमाने को तैयार हैं. अपनी पहली मूवी के हिट हो जाने के बाद जान्हवी अब अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं. उनके खाते में गुंजन सक्सेना, रूही अफजाना और दोस्ताना 2 जैसी फिल्में गिर चुकी हैं. आज वे अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ बातें…
डेब्यू से पहले मां श्रीदेवी की मृत्यु
जान्हवी कपूर ने फिल्म धड़क से हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था। करण जौहर निर्मित इस फिल्म में ईशान खट्टर उनके अपोजिट नजर आए थे। लेकिन बेटी को सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय करते देखने से पहले ही श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म रिलीज होने से पहले ही दुबई में श्रीदेवी की मृत्यु हो गई। जान्हवी के लिए यह काफी गहरा सदमा था। श्रीदेवी अपनी बेटी के डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित थीं। वह शूटिंग के दौरान जान्हवी का हौसला बढ़ाने भी अक्सर सेट पर पहुंच जाती थीं।
महेश बाबू के अपोजिट फिल्म
जान्हवी कपूर को अपने करियर के शुरुआत में ही साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ऑफर हुई थी। यह एक तेलुगू फिल्म थी जिसके निर्देशक ए.आर. मुर्गदास थे। जान्हवी को यह ऑफर धड़क से भी पहले मिला था। लेकिन जान्हवी ने यह फिल्म ठुकरा दी। बताया जाता है कि महेश बाबू और उनके उम्र के अंतर की वजह से वह इस फिल्म के लिए रजामंद नहीं हुईं। वह पहली ही फिल्म में ऐसे किसी कलाकार के साथ काम नहीं करना चाहती थी। वहीं ऐसी भी चर्चा रही कि उस दौरान जान्हवी इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू करने के लिए तैयार नहीं थीं इसलिए उन्होंने यह फिल्म स्वीकार ना करते हुए खुद को वक्त दिया।
पहले प्यार का खुलासा
जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर, ने एक दफा करण जौहर के चैट शो में अपने रिलेशनशिप और प्यार को लेकर खुलासा किया था। जहां एक तरफ अर्जुन कपूर ने यह बात स्वीकार की थी कि वह अब सिंगल नहीं हैं तो वहीं जान्हवी कपूर ने शो में अपने पहले प्यार का खुलासा भी किया था जो हिंदी फिल्म जगत का मशहूर कलाकार है। करण ने जान्हवी से राजकुमार राव, विक्की कौशल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना में से किसी एक का नाम लेने के लिए कहा था जिसकी वह सबसे अधिक इज्जत करती हैं, जान्हवी ने एक की जगह दो नाम लेते हुए विक्की और राजकुमार का नाम लिया। लेकिन फिर उन्होंने राजकुमार के नाम पर मोहर लगाते हुए यह खुलासा किया कि वह उनके पहले प्यार में हैं।
जान्हवी को अभिनेत्री नहीं बनाना चाहती थीं श्रीदेवी
श्रीदेवी ने एक साक्षात्कार के दौरान यह कहा था कि वह शुरुआत में नहीं चाहती थीं कि जान्हवी अभिनेत्री बनें बल्कि उनका मानना था कि जान्हवी को शादी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि वह जान्हवी को फिट रहने के लिए कहा करती थी इसकी वजह अभिनेत्री बनना नहीं था बल्कि वह तो सिर्फ चाहती थीं कि जान्हवी हमेशा स्वस्थ रहें। हालांकि जान्हवी का झुकाव अभिनय के प्रति रहा और उनकी रुचि देखकर श्रीदेवी ने भी हामी भर दी।