
बॉलीवुड में हीरो के अलावा बाकी सभी किरदारों में जमने वाले अक्षय खन्ना भले ही मेन लीड रोल में सफल न हुए हों लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने कई स्ट्रॉन्ग किरदारों में जान डाली है. अक्षय खन्ना बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं लेकिन उन्हें कभी अपने पिता के नाम का मोहताज नहीं होना पड़ा. अक्षय का जन्म 28 मार्च 1975 को हुआ था. अक्षय ने बॉलीवुड में अपना करियर 1997 में फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से शुरू किया था. अक्षय खन्ना की दूसरी फिल्म ‘बॉर्डर’ थी. आज वे अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं. जानते हैं उनकी जीवन से जुड़ी कुछ बाते …

अक्षय खन्ना को फिल्म ‘ताल’ से पहचान मिली । ये फिल्म 1999 में आई थी और सुपरहिट रही थी । फिल्म में अक्षय ने ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस किया था । फिल्म ‘दिल चाहता है’ के लिए अक्षय खन्ना को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था । इसके बाद अक्षय ने ‘हमराज’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘रेस’ और ‘दहक’ जैसी फिल्मों में काम किया ।
अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना का निधन साल 2017 में हो गया था । इसके बाद अक्षय अकेले पड़ गए । 44 साल के होने के बावजूद उन्होंने आज तक शादी नहीं की है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय खन्ना की शादी के लिए करिश्मा कपूर का रिश्ता गया था । लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई ।
दरअसल, करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने विनोद खन्ना के घर पर बेटी का रिश्ता भेजा था। लेकिन करिश्मा की मां बबीता कपूर बीच में आ गईं । उस समय करिश्मा का करियर पीक पर था । बबीता नहीं चाहती थीं कि करियर के इस मुकाम पर करिश्मा शादी करें । अगर बबीता कपूर बीच में ना आतीं तो आज करिश्मा, अक्षय की पत्नी होतीं।
अक्षय खन्ना ने एक बार अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था, ‘मुझे बच्चे पसंद नहीं हैं इसलिए मैंने आज तक शादी नहीं की ।’ साथ ही अक्षय कहते हैं, ‘मैं कभी शादी नहीं करना चाहता हूं । मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है । मैं कुछ समय के लिए किसी रिश्ते में रह सकता हूं लेकिन लंबे समय तक उस रिश्ते को चला नहीं सकता।’
अक्षय खन्ना का नाम दो-तीन हीरोइनों के साथ भी जुड़ चुका है । इसमें पहली हैं तारा शर्मा । अक्षय हमेशा से शर्मीले स्वभाव के रहे हैं इसलिए वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करते। तारा के बारे में पूछने पर भी उन्होंने इस पर बात करने से मना कर दिया था। अक्षय खन्ना ने कुछ समय के लिए रिया सेन को भी डेट किया है।
अक्षय खन्ना की आखिरी गर्लफ्रेंड सेरा थीं । सेरा एक ब्रिटिश मॉडल हैं । अक्षय और सेरा की मुलाकात तब हुई थी जब वो इंग्लैंड की ट्रिप पर थे । सेरा ने अक्षय के साथ भारत में बसने का फैसला किया था । बाद में खबर आई कि अक्षय ने एक जर्मन लड़की के लिए सेरा को धोखा दिया था हालांकि इसे अफवाह भी कहा जाता है ।
अक्षय खन्ना खुद को बॉलीवुड में हीरो के रूप में स्थापित करने में नाकाम रहे। लेकिन उन्होंने अलग तरह के रोल करके अपनी पहचान जरूर बना ली है। अक्षय खन्ना लाइम लाइट से भी दूर रहते हैं।अक्षय आखिरी बार फिल्म ‘सेक्शन 375’ में नजर आए थे।