बैंक से निकली महिला से बाइक सवार ने लूटे 30000 रूपए, सीसीटीवी में वारदात रिकार्ड

रिपोर्ट- अश्वनी बाजपेई  

औरैया। सावधान हो जाइए अगर आप भी बैंक में जमा अपने खून पसीने की कमाई निकालने जा रहे है, क्योकि हो सकता है कि बैंक से निकलते ही कही आप लूट के शिकार न हो जाये। सूबे में अपराधियों के हौसले कितने बुलन्द है इसका उदाहरण औरैया जनपद में देखने को मिला। यहां एक महिला ने बैंक के अपने खाते से रुपये निकाले और जैसे ही बाहर पहुंची बैंक से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने महिला के साथ 30 हजार की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पर पहुंची। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन उसमें कुछ नही मिला एक अन्य दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

mhila

बैंक में लूट की घटनाओं पर अभी तक प्रशासन ने लुटेरों के खिलाफ कोई भी रणनीति नहीं बनाई है। जिससे लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। दिन बैंक से लूट के कई मामले आने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय नजर आ रही है। मामला है औरैया जिले के बिधूना सेंट्रल बैंक का बिधूना सेंट्रल बैंक में कालौनी के पैसे निकालकर सराय प्रथम निवासी महिला कमला देवी 30,000 अपने अकाउंट से निकाल कर अपने घर सराय प्रथम जा रही थी। तभी बैंक की कुछ ही दूरी पर तीन बाइक सवार लुटेरों ने महिला से घटना को अंजाम दे दिया।

मामला उस समय सामने आया जय Central Bank में सीसी फुटेज देखने के लिए पुलिस पहुंची तो वहां फुटेज ही नहीं थे CCTV फुटेज बेक डेट में चलाए जा रहे थे आगे चलकर शनि इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर CCTV लगे होने की वजह से व्योरो की कुछ तस्वीरें सामने आई लिटिल अभी तक पुलिस खो कोई लुटेरों के बारे में सुचना नहीं मिली है पुलिस को सुबह 10:00 बजे बैंक में ड्यूटी देने के लिए कोई भी अपनी जिम्मेदारी नजर नहीं आती हैं। जनता इसकी खो भजन का शिकार होती है जबकि महिला कमला देवी ने बताया जब हम बैंक से पैसे निकाल रहे थे तब लूट करने वाले लड़के बैंक के अंदर खड़े थे जैसे ही पैसे निकाल कर चले और थोड़ी दूरी पर झपट्टा मारकर कमला देवी से 30000 की लूट कर ली। कमला देवी का रो रो कर बुरा हाल है central bank में आए दिन ऐसी घटनाए रहती हैं लेकिन फिर भी पुलिस के आला अधिकारी इसमें अपने किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं समझते हैं।

यह भी पढ़े: मोदी के जन्मदिन पर सवर्ण समाज ने किया यज्ञ, भगवान से की भाजपा को सद्बुद्धि देने की कामना

सबसे ज्यादा गौरतलब यह भी है की जनपद में संचालित हो रही बैंको में थाना स्तर से प्रतिदिन सिपाहियों की ड्यूटी भी लगती है और दिविशाधिकारी  भी बैंको में चक्कर लगाने की बात कहते है लेकिन कहाँ गायब हो जाते है ये कानून के रखवाले जब बैंक से निकलने वाले के साथ लूट होती है ? आखिर भारी भरकम बैंक में सीसीटीवी कैमरा सही क्यो नही किया जाता ? कही बैंक कर्मचारी व बैंक के रखवाले ही कही इस तरह की घटनाओं को अंजाम नही देते ? ये सब जांच का विषय है ।

LIVE TV