बाइक सवार युवकों ने कोचिंग में फेंका बम, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
रिपोर्ट- सईद राजा
इलाहाबाद। इलाहाबाद के कर्नलगंज में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक कोचिंग पर बाइक सवार युवक बम बाजी कर मौके से फरार हो गये। बम बाजी करने वालों की तस्वीर कोचिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल कोचिंग संचालक ने इस मामले की शिकायत इलाहाबाद कर्नल गंज थाने में कर दी है पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
इलाहाबाद कर्नलगंज में डायमंड जुबली छात्रावास के सामने कोचिंग सेंटर पर बमबाजी कर दहशत फैलने की कोशिश की गई। बाइक से आए तीन युवकों ने कोचिंग के गेट और संचालक की खिड़की पर दो बम फेंके। एक बम फटने से दहशत फैल गई। खिड़की पर फेंका गया देशी बम नहीं फटा जिससे हादसा होने से बचा गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में हमलावरों की तस्वीरें कैद हुई है। बमबाजी करने वालो को पहचान ना सके इसलिये तीनों ने अपने चेहरे ढक रखा था।
यह भी पढ़े: ‘गुलाबी गैंग’ की संस्थापक ने बयां की अपने संघर्ष भरे जीवन की गाथा
इलाहाबाद के अल्लापुर में रहने वाले आनंद शुक्ला और पी जी निहारिका शुक्ला आनंद भवन के पास अनन्या एकेडमी चलाती हैं। कोचिंग संचालक के अनुसार स्कार्पियो से पहुंचे छात्रों ने फीस कम कराने के लिए धमकी दी। इसी विवाद में पहुंचे तीन युवकों ने कोचिंग में बम फोड़कर सनसनी फैला दी। निहारिका संचालक का कहना है जो लड़का धमकी दे रहा था उसने अपना नाम अतुल बताया था। वह किसी जितेंद्र नाम के युवक से बात भी करा रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।