Bihar News: नीतीश सरकार के शिक्षामंत्री को लेकर बचा बवाल,जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार के सबसे बड़े नौकरी घोटाले के आरोपी को नीतीश कुमार अपनी नई सरकार में शिक्षा मंत्री बना कर घिर गए है। सोमवार को हुए नीतीश सरकार की बैठक में सभी मंत्रियों को विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसी कड़ी में बिहार के नये शिक्षा मंत्री पद की जिम्मेदारी मेवालाल चौधरी को दी गई। जिसको लेकर RJD के नेता तेजस्वा यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है। रिकॉर्डतोड़ अपराध की बहार है।


तेजस्वी ने इसी बात को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में IPC 409, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या भ्रष्टाचार करने का ईनाम एवं लूटने की खुली छूट प्रदान की है?’

उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भगौडे आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया।

अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया।

सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है। रिकॉर्डतोड़ अपराध की बहार है।

कुर्सी ख़ातिर Crime, Corruption और Communalism पर मुख्यमंत्री जी प्रवचन जारी रखेंगे।

आपको बता दें बिहार के नए शिक्षामंत्री बनाए जाने वाले मेवालाल चौधरी पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रहते नौकरी में भारी घोटाला करने का आरोप लगा था। जिसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार का राज्यपाल रहते मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच करायी थी और उन पर लगे आरोपों को सच पाया था। ये जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हुई थी। मेवालाल चौधरी पर सबौर कृषि विश्वविद्यालय के भवन निर्माण में भी घोटाले का आरोप है।

LIVE TV