मीसा भारती के एक बयान से बिहार की सियासत में आ गया भूचाल, अब यही दिन देखना था लालू को?

पटना। बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव में मनमुटाव की खबर को राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सच बताया है।

मीसा भारती

उन्होंने कहा कि किस घर में थोड़ा-बहुत मनमुटाव नहीं होता। दोनों भाइयों में मनमुटाव की खबर पिछले काफी दिनों से बिहार की राजनीति में तैर रही थी। इस बीच लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने दोनों भाइयों में मनमुटाव की बात को स्वीकार करते हुए कहा, “हमारे हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं हैं। हमारे घर में भाई-भाई के बीच मनमुटाव है। राजद तो बहुत बड़ा परिवार है। थोड़ा बहुत मनमुटाव कहां नहीं होता है?”

मीसा पटना के समीप मनेर में रविवार को आयोजित ‘लिट्टी-चोखा कार्यक्रम’ में भाग लेने पहुंची थीं। उन्होंने कहा, “पीठ में खंजर मारोगे तो वो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे वो पार्टी का कार्यकर्ता हो या कोई नेता।”

यह भी पढ़ें:- जस्टिस चंद्रचूड़ ने नारीवाद के सिद्धांत पर कर दी ये बड़ी बात, आपके लिए जानना है जरुरी

उन्होंने कार्यर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, “राजद के पास वोट की कमी नहीं है। अगर हमर एकजुट रहे तो हमें कोई हरा नहीं सकता।”

यह भी पढ़ें:- BJP नहीं झोंक सकती ‘संजय’ की ‘आंख’ में धूल! इसीलिए अब निपटारा करेगा सुप्रीम कोर्ट

अब तक दोनों भाइयों के मनमुटाव की खबरों को राजद के नेता नकारते रहे हैं। हालांकि कई मौके पर मीडिया में यह खबर चर्चा में रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV