
बिहार विधानसभा चुनाव लेकर सारी पार्टियां जोश में दिख रही हैं। पार्टी के नेता बिहार की जनता को लूभाने के लिए बड़े बड़े बाद के साथ दूसरी पार्टियों की कमियां गिनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी के कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू के गृह जनपद गोपालगंज पर चढ़ाई कर दी है। लालू यादव के गृह जनपद में विधानसभा की 6 सीटें हैं। बैंकुंठपुर, गोपालगंज, कुचायकोट, हथुआ, बरौली और भोरे जिसको लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के तमाम नेता लालू के गृह जनपद में अपनी नजर बनाए हुए हैं। वहीं लालू यादव चारा घोटाले मामले में अभी जेल में बंद है जिसके चलते हैं वे जनसभाएं नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन फिर भी वह विधानसभा चुनाव की कार्यप्रणाली पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं।

भाजपा के कद्दावर नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान लालू यादव और राबड़ी के कार्यकाल को याद करते हुए लालू पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि बिहार में जो महागठबंधन बना है वह केवल बम बारूद की बात करता है। अब बिहार की जनता क्या चाहती है उसे बम फोड़ने वाली महागठबंधन सरकार चाहिए या नारियल फोड़ने वाली एनडीए सरकार चाहिए । एनडीए लगातार बिहार और देश के विकास के लिए काम कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव भली-भांति जानते हैं कि उन्हें राजनीति विरासत में मिली है और उसके साथ राजद की विचारधारा भी, यही वह कारण है जिसकी वजह से उन्होंने पोस्टर में अपने माता पिता की फोटो हटा दी। लेकिन इससे जनता का मूड बदलने वाला नहीं है। जनता जानती है कि लालू यादव को पोस्टर से हटा देने से सरकार नहीं बनने वाली। क्योंकि उन्हें पता है कि अगर सरकार बनेगी तो बिहार फिर 15 साल पीछे चला जाएगा । बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी हो जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद गोपालगंज की राजनीति गरमा गई है। वहीं आरजेडी के तमाम नेता केंद्रीय मंत्री के खिलाफ हमला बोलने लगे हैं।