
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के एक बगीचे से पुलिस ने गुरुवार को एक 22 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस महिला की गला दबा कर हत्या करने की आशंका जता रही है।
विजयीपुर के थाना प्रभारी खालिद अख्तर ने आईएएनएस को बताया कि सुबह लक्ष्मीपुर गांव के पास स्थित एक बागीचे में 22 वर्षीय एक युवती का शव कुछ लोगों ने देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल आकर शव बरामद कर लिया है।
उन्होंने बताया कि शव के गले में निशान है, जिससे आशंका है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
कांग्रेस ने ही पंचर कर दी राहुल की मुहिम! पढ़ें ये पूरी खबर
इस बीच, पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।
रमन सरकार की वाहवाही पाने में गई पत्रकार की जान, कुछ ऐसी ही दास्तां बयां कर रही ये खबर!
थाना प्रभारी अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सही जानकारी मिल पाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
देखें वीडियो:-