Bihar Assembly Elections 2020: महिला वोटरों में जबरदस्त उत्साह, लालू यादव की बहु ने भी लिया मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा

बिहार विधानसभा के दूसरे चरण में जमकर वोटिंग हो रही है। 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों के लगभग सभी बूथों पर वोटर पुरे जोश से लबरेज नजर आ रहें हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 3 बजे तक 44.51 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। महिलाएं मतदान को लेकर खासा उत्साहित दिख रहीं हैं। सभी मतदान केंद्रों पर महिला वोटरों की भारी भीड़ लगी है।

वहीँ, बिहार के सुचना एवं जनसम्पर्क मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने दूसरे चरण के मतदान के बीच तेजस्वी यादव के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। नीरज ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास से मुलाकात कर राजद नेता तेजस्वी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहु और तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपना वोट डाला। वे छपरा में अपने पिता चन्द्रिका राय के साथ बूथ पर मतदान करने पहुंची। चन्द्रिका राय परसा से जदयू के टिकट पर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहें हैं। पटना में बॉलीवुड अभिनेता शत्रुधन सिन्हा ने अपना मत डाला।

महिलाओं ने एक बार फिर से बिहार चुनाव को ख़ास बना गया है। दूसरे चरण की 94 सीटों पर जहाँ आज वोट डाले जा रहे हैं, वहां तमाम मतदान केंद्रों पर बड़ी तादात में महिला मतदाता वोट देने पहुंची हैं। महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी के चलते प्रायः सभी बूथों पर उमंग-उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान जारी है।

LIVE TV