Bihar Assembly Election 2020 : 2 दिन बेहद अहम, सीट बंटवारे को लेकर अमित शाह और नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं चिराग

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए आगामी दो दिन काफी खास है। दरअसल 4 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। यह बैठक दिल्ली में है। जिसके पहले एनडीए के सीटों के बंटवारे की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वहीं इस बीच बुधवार को दिल्ली और पटना के घटक दलों की बैठक का दौर भी जारी है। बुधवार को दिल्ली में एनडीए की हाई लेवल बैठक के बाद गुरुवार को पटना में भाजपा चुनाव समिति के साथ ही कई अहम बैठक हुईं। जबकि गुरुवार को सीएम आवास पर ही बीजेपी और जेडीयू की बैठक हुई।

वहीं इस बीच दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की। बैठक के बाद यह भी बताया जा रहा है कि चिराग पासवा की एक औऱ बैठक जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ हो सकती है। वहीं सूचना यह भी है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की एक बैठक 4 अक्टूबर को दिल्ली में भी होने वाली है। पूर्व में यह बैठक शुक्रवार को होनी थी। हालांकि सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए का मामला अभी सुलझ नहीं पाया है जिसके चलते इसे दो दिनों के लिए आगे कर दिया गया है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद बीजेपी केप्रत्याशियों पर अंतिम मुहर लग जाएगी। जिसके बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीटों के बंटवारे को लेकर सबसे बड़ा पेंच एलजेपी में फंसा हुआ है। एलजेपी पिछले चुनाव से कम सीटों पर राजी नहीं है। वहीं बीजेपी इतना देने के लिए तैयार नहीं है। जिसके चलते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा औऱ अमित शाह एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के लगातार संपर्क में है।

LIVE TV