साल 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा इलेक्शन में बीजेपी(BJP) और जेडीयू(JDU) के बीच लोकसभा चुनाव की तर्ज पर 50-50 के फॉर्मूले पर मंथन हुआ है। आपको बता दें, सीटों के बंटवारे पर लगभग सहमति बन जाने की खबर सामने आ रही है।

रिपोर्टस की मानें तो बिहार विधानसभा इलेक्शन के मुद्दे पर रविवार(04 अक्टूबर 2020) को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने फाइनल कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें : आज का सुविचार : दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए आचार्य चाणक्य की इन नीतियों का करें अनुसरण
इसको लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, भारतीय जनता पार्टी आज(05 अक्टूबर 2020) प्रेस कॉन्फ्रेस कर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इतना ही नहीं, इसको लेकर पार्टी के सूत्रों का कहना है कि आज(05 अक्टूबर 2020) 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए जा सकते हैं।