पॉपुलर स्पैनिश टीवी सीरीज़ ‘मनी हाइस्ट'(Money Heist) का बुखार सबको चढ़ा हुआ हैं। इस सीरीज के पांचवे सीजन को लेकर लोग काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं। ऐसे में बिगबॉस हाउस में भी इसका रंग देखने को मिला। शुक्रवार के एपिसोड में दिव्या अग्रवाल, मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह ने मनी हाइस्ट(Money Heist) के एंथम पर डांस किया। इस एंथम को तीनो ने मिलकर पूरा देसी टच दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो की बात करें तो मिलिंद, दिव्या और अक्षरा इसकी ओरिजनल विडियो की ही तरह रेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं। तीनों एंथम पर कभी भरतनाट्यम तो कभी भांगड़ा करते नज़र आ रहे हैं। वह अपने डांस को खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। ये डांस उनके टास्क का हिस्सा था।

शो की बात करे तो शो में रोज़ कुछ ना कुछ नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में शो से एक्टर ज़ीशान खान को घर से निष्कासित किया गया था। उसके पहले शो के सबसे ट्रेंडिंग कॉनटेस्टेंट प्रतीक और नेहा ने अपने-अपने कनेक्शन स्विच किए थे। फिर दोनों घर के नए बॉस मैन और बॉस लेडी बने। बाद में मिलिंद गाबा ने रिज़ल्ट को गलत बात कर अपना सामान लेकर घर के बाहर लॉन एरिया में धरने पर बैठ गए थे।
बता दे मनी हाइस्ट(Money Heist) का एंथम बीते हफ्ते ही नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुआ है। जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। इसके पांचवे सीजन का प्रीमियर सितंबर में होने जा रहा है। ये सिरीज़ चोरों के ग्रुप पर आधारित है जो चोरी की प्लानिंग करते हैं और उसे अंजाम देते हैं।