Bigg Boss15: कैप्टेंसी टास्क में पार हुई टॉर्चर की सारी हदे , किसी भी टीम को नहीं मिली जीत

शकुंतला

बिग बॉस 15 को शुरू हुए लगभग एक महीने का समय हो गया है। इस समय बिग बॉस हाउस का कैप्टन बनने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स में होड़ लगी हुई है। बिग बॉस द्वारा घर वालों को कार्य दिया गया है। जिसमे गार्डन एरिया में “लव कैप्टन” के अल्फाबेट रखे गए। इस टास्क के लिए बिग बॉस ने सभी घर वालो को दो टीम्स में बांटा। जिसमें पहली टीम में राजीव अदातिया, सिम्भा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, मायशा अय्यर, प्रतीक सहजपाल, और निशांत भट्ट थे तो वही दूसरी टीम में अफसाना खान, जय भानुशाली, विशाल कोटियन, अकाशा, ईशान, और उमर रियाज़ शामिल थे।

टास्क में एक टीम के सभी लोगों को “लव कैप्टन” अल्फाबेट में खड़े रहना था और दूसरी टीम को उन लोगों को वहां से हटाना था। टास्क के पहले दिन जय भानुशाली की टीम “लव कैप्टन” अल्फाबेट में खड़ी हुई तो वही तेजस्वी प्रकाश की टीम ने उन्हें वहां से हटाने की पूरी कोशिश की और उन्हें टास्क में सफल होने से रोका। कल 27 अक्टूबर को टास्क के दूसरे दिन तेजस्वी प्रकाश की टीम को “लव कैप्टन” अल्फाबेट में खड़े होना था और जय भानुशाली की टीम को उनमे से किसी एक को भी उस “लव कैप्टन” अल्फाबेट से निचे उतना था जिससे की वो इस टास्क को जीत सके।

घर के नए सदस्य रहे निशाने पर

जय भानुशाली ने इस टास्क को जीतने के लिए सभी टीम वालों को परेशान न कर के टीम के एक सदस्य को “लव कैप्टन” अल्फाबेट से नीचे उतारने की योजना बनाई, जिसके लिए उन्होंने वाइल्ड कार्ड के जरिये इसी हफ्ते आये घर के नए सदस्य राजीव अदातिया को अपना निशाना बनाया। जय भानुशाली की टीम ने राजीव को टास्क से बाहर करने के लिए उनपर साबुन ,पावडर और मिर्ची के धुएं तक का इस्तेमाल किया।

सारी कोशिशें रही नाकाम

जय की टीम ने “लव कैप्टन ” अल्फाबेट में खड़ी दूसरी टीम को वहाँ से हटाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी सारी कोशिशे नाकाम साबित हुई। राजीव को उनके अल्फाबेट से न उतार पाने के बाद जय की टीम ने निशांत भट्ट पर भी मिर्ची के धुएँ का इस्तेमाल किया। अफसाना और अकाशा ने मिल कर तेजस्वी को उनके अल्फावेट से उतारने के लिए उनपर बर्फ डाली। टास्क में इतना टॉर्चर सहने की वजह से तेजस्वी की टीम ने आपस में ये निर्णय लिया की अगर वो इस टास्क में जीतते है तो राजीव को ही कैप्टन बनाएंगे।

किसी भी टीम को नहीं मिली जीत

जय भानूशाली और उनकी टीम की काफी कोशिशों के बाद भी, वो तेजस्वी और उनकी टीम को “लव कैप्टन” अल्फाबेट से नीचे उतारने में असफल रही। जिसके बाद टास्क के समय समाप्ति की घोषणा हो जाती है और कोई भी टीम इस टास्क को नहीं जीत पाई।

LIVE TV