Bigg Boss OTT: उर्फी जावेद ने पहना कूड़े की पॉलीथिन से बनी ड्रेस, वीडियों आई सामने
फेमस रिएलीटी शो Bigg Boss सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, बिग बॉस कंटेस्टेंट उर्फी जावेद जो हाल ही में शो से बाहर हुई है उन्होंने अपने खास फैशन और स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरी है। उर्फी के लुक और फैशन की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। आपको बता दें कि बिग बॉस ने सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था जिसमें सभी लोगों को कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन करना था। इस टास्क में उर्फी ने ओवर दी टॉप परफॉर्म किया। टास्क को जीतने के लिए उर्फी जावेद ने कूड़े वाली पॉलीथीन से शॉर्ट ड्रेस बनाई और उसे पहना।
उर्फी की इस ड्रेस में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी। उर्फी इस ड्रेस में काफी अच्छी दिख रही है। उर्फी ने इस ड्रेस को कूड़े वाली पॉलिथीन से बनाया था और उसे बैकलेस हॉट्लर नेक शॉर्ट ड्रेस का रूप दिया था। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट पर्ल वाला नेकलेस भी पहना था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने एक पोनी टेल भी बनाया हुआ था। वह इस ड्रेस में बेहद कमाल लग रही थी। इस ड्रेस के साथ-साथ उर्फी ने हाई हील्स पहना हुआ था जिसमें उनका फिगर बेहद कमाल लग रहा था। उन्होंने इस ब्लैक ड्रेस के साथ शिमरी वर्क ब्लैक जैकेट भी कैरी किया हुआ था।
यह भी पढ़ें-Bigg Boss OTT: शमिता और दिव्या की दोस्ती में कैसे आई दरार, करण ने किया खुलासा
गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी के पहले ‘संडे के वार’ एपिसोड में उर्फी जावेद घर की पहली कंटेस्टेंट जो घर से बेघर हुईं हैं। उनके बेघर होने के बाद वह ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी। उनके फैंस उनके एविक्शन से खासे नाराज दिखाई दिए और उनकी घर में वापसी करने की मांग करने लगे।