शकुंतला
टेलीविजन जगत के बहुचर्चित शो बिग बॉस 15 अपने सात हफ्ते का सफर पूरा कर चूका है। लेकिन शो की टीआरपी कुछ खास नहीं आ रही है। हालात ये है कि इस बार बिग बॉस टॉप 10 की लिस्ट में भी अपनी जगह नहीं बना पाया है। ऐसे में मेकर्स शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज ला रहे है जिससे की शो की टीआरपी बूस्ट की जा सके। पिछले सीज़न में भी जब शो की टीआरपी अच्छी नहीं आ रही थी। तब मेकर्स ने ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत की एंट्री शो में करवाई थी। राखी की एंट्री के बाद शो की टीआरपी में अच्छा खासा उछाल देखने को मिला था।

दुबारा होगी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री
बिग बॉस 15 में पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है लेकिन उससे शो को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। राकेश बापट अपनी खराब हेल्थ के चलते शो को अलविदा कह चुके है। जिसके बाद अब खबर है की बिग बॉस के घर में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री इस हफ्ते हो सकती है। जिसमे रश्मि देसाई, देवोलिना भट्टाचार्या और अभिजीत बिचुकले घर में एंट्री कर सकते है। देवोलिना और रश्मि पहले के सीज़न में भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है। तो अभिजीत बीचुकले सतारा महाराष्ट्र के एक पॉलिटिशियन है और बिग बॉस मराठी का हिस्सा भी रह चुके है।

रश्मि और देवोलिना पहले भी जा चुके है BB 15 के घर में
देवोलिना और रश्मि कुछ हफ्ते पहले भी बिस बॉस के घर में गेस्ट के तौर पर जा चुके है जहाँ उन्होंने कंटेस्टेंट्स को सच का आइना दिखाया था। जिसके बाद विशाल कोटियन और शमिता शेट्टी से देवोलिना की बहस भी हो गयी थी। और देबोलिना के जाने क बाद विशाल ने उन्हें काफी बुरा भला भी कहा था।